Janma Jeevan Mrityu Book (जीवन व मृत्यु रहस्य) Hindi PDF
जन्म, जीवन और मृत्यु, ये तीनों जीवन की सच्चाइयां हैं। जब से यह सृष्टि बनी है तब से इन तीनों का अस्तित्व है और जब तक सृष्टि रहेगी अस्तित्व बना रहेगा। ये तीनों ही सत्य मनुष्य के अधीन नहीं हैं, इन पर मनुष्य का न तो वश है और न ज्ञान है। वह इनके यथार्थ को जानना चाहता है। आदिकाल से ही हमारे ऋषि-मुनियों तथा संसार के अन्य चिन्तकों ने इनके रहस्य को खोजने की कोशिशें की हैं और उन पर प्रकाश डाला है किन्तु मानव की इस विषयक जिज्ञासा समाप्त नहीं हुई है।
Death & Live has always been a mystery, even science hasn’t proved why we die and born. This Janma Jeevan Mrityu Book by Swami Dayanand Saraswati will unravel all your doubts and questions pertaining to life & death.
Janma Jeevan Mrityu Book – जीवन व मृत्यु रहस्य (Index)
- आत्म-विद्या के गूढ़ आयामों का उदघाटन
- जीवन की परम धन्यता – स्वधर्म की पूर्णता में
- अर्जुन का जीवन शिखर युद्ध के ही माध्यम से
- निष्काम कर्म और अखंड मन की कीमिया
- काम, द्वंद्व और शास्त्र से निष्काम, निर्द्वद्व और स्वानुभव की ओर
- फलाकांक्षारहित कर्म, जीवंत समता और परम पद
- मोह-मुक्ति, आत्म-तृप्ति और प्रज्ञा की थिरता
- विषय त्याग नहीं – रस-विसर्जन मार्ग है।
- मन के अधोगमन और ऊर्ध्वगमन की सीढ़ियां
- विषाद की खाई से ब्राह्मी स्थिति के शिखर तक
You can download Janma Jeevan Mrityu Book PDF by clicking the direct link provided below or read online for free.

मैं क्रोम के ईस वेबसाइट से जुड़कर (good fill) कर रहा हूँ।