15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi, English

0 People Like This
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp

15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) in Hindi, English

15 अगस्त 2024 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है।

15 अगस्त के दिन स्कूल, कॉलेजों में भाषण आदि का आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस में मौके पर अगर आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं। और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा यहां लिखे गए 15 august speech in hindi को इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) भाषण हिन्दी में

आदरणीय अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्यजी, सभी अध्यापकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आज हम यहाँ पर अपने देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है। सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ/देती हूँ। 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत सी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है !!

स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत तब से हुई जब मंगल पांडे नामक क्रांतिकारी को ब्रिटिश शासन के अंग्रेज अधिकारी ने गोली मारी थी। तभी से सम्पूर्ण भारत देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। हमे और हमारे देश को ब्रिटिशों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। स्वतंत्रता सेनानिओं के लिए कुछ लाइनें कहना चाहुँगी/चाहुँगा –

नमन है उन वीरों को जिन्होंने इस देश को बचाया,
गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,
अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया,
और भारत माँ को आजाद है कराया।

15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। इसी दिन देश के आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था। तभी से प्रत्येक वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल लिखे पर झंडा फहराते है, राष्ट्रगान गाते है और सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री हर साल देशवासियों को अपने भाषण के द्वारा सम्बोधित करते है और सेना द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करते है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी भारतवासियों के मन में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ पूर्ण जोश रहता है। आजादी के बाद भारत देश अब तक बहुत उन्नति कर चुका है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी विद्यालय, कॉलिज, संस्थान, बाजार, कार्यालय और कारखाने आदि बंद रहते है। इस दिन सरकारी छुट्टी होती है। जगह-जगह पर झंडा फहराया जाता है। स्कूलों, कॉलिजों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी छात्र-छात्राएं भाग लेते है और देशभक्ति के गीत गाते है, कोई कविता सुनाता है तो कोई सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य करते है।

15 August भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। इस प्रकार हम स्वतंत्रता दिवस के पर्व को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। जाते-जाते मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी/चाहूंगा कि –

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,
आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

जय हिन्द !………. जय भारत !……..

15 अगस्त पर छोटा भाषण

तिरंगा ही आन

तिरंगा ही शान है। और तिरंगा ही….

हम हिंदुस्तानियों की पहचान है !!

माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे देशवासियों….. सभी को मेरा नमस्कार….! सबसे पहले आप सभी को ‘स्वतंत्रता दिवस’ की हार्दिक बधाई ! आज हम अपने महान भारत के 76 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 15 अगस्त भारत के गर्व, सम्मान और सौभाग्य का दिवस है। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। 15 अगस्त 1947 को भारत देश ब्रिटीश शासन से मुक्त हुआ। तब से भारत- वासी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाते है। देश को आजाद करने के लिए बहुतसे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। जैसे-महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, लोकमान्य तिलक, भगतसिंग, सुभाषचंद्र बोस ऐसे अनेक महान वीरों ने अपना बलिदान दिया है।

उन वीरों को मेरा नमन…. आज भी हमारे सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा पर खड़े है। उनको मेरा सलाम…. 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किलेपर तिरंगा फहराते है। इस दिन सरकारी छुट्टी रहती है। स्कूलों व कार्यालयों में झंडा फहराते है और देशभक्ति पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। परंतु आज भी भारत गरिबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं लड़ रहा है। हमें एकसाथ मिलकर इन समस्याओं को खत्म करना चाहिए। इस पर्व को मनाने से मन में नई स्फूर्ति नई आशा, उत्साह तथा देशभक्ति का संचार

होता है। तो चलिए आज हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता व सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है।

जय हिंद ! जय भारत !

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके स्वतंत्रता दिवस भाषण हिन्दी मे पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF's Related to 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)

15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF Download Free

SEE PDF PREVIEW ❏

REPORT THISIf the download link of 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT on the download page by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Exit mobile version