15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi, English

15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi, English PDF Download

Download PDF of 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) in Hindi, English from the link available below in the article, Hindi, English 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

25 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi, English

15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF in Hindi, English read online or download for free from the InstaPDF.in link given at the bottom of this article.

15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है।

15 अगस्त के दिन स्कूल, कॉलेजों में भाषण आदि का आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस में मौके पर अगर आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं। और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा यहां लिखे गए 15 august speech in hindi को इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) भाषण PDF हिन्दी में

आदरणीय अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्यजी, सभी अध्यापकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आज हम यहाँ पर अपने देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है। सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ/देती हूँ। 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत सी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है !!

स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत तब से हुई जब मंगल पांडे नामक क्रांतिकारी को ब्रिटिश शासन के अंग्रेज अधिकारी ने गोली मारी थी। तभी से सम्पूर्ण भारत देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। हमे और हमारे देश को ब्रिटिशों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। स्वतंत्रता सेनानिओं के लिए कुछ लाइनें कहना चाहुँगी/चाहुँगा –

नमन है उन वीरों को जिन्होंने इस देश को बचाया,
गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,
अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया,
और भारत माँ को आजाद है कराया।

15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। इसी दिन देश के आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था। तभी से प्रत्येक वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल लिखे पर झंडा फहराते है, राष्ट्रगान गाते है और सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री हर साल देशवासियों को अपने भाषण के द्वारा सम्बोधित करते है और सेना द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करते है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी भारतवासियों के मन में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ पूर्ण जोश रहता है। आजादी के बाद भारत देश अब तक बहुत उन्नति कर चुका है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी विद्यालय, कॉलिज, संस्थान, बाजार, कार्यालय और कारखाने आदि बंद रहते है। इस दिन सरकारी छुट्टी होती है। जगह-जगह पर झंडा फहराया जाता है। स्कूलों, कॉलिजों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी छात्र-छात्राएं भाग लेते है और देशभक्ति के गीत गाते है, कोई कविता सुनाता है तो कोई सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य करते है।

15 August भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। इस प्रकार हम स्वतंत्रता दिवस के पर्व को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। जाते-जाते मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी/चाहूंगा कि –

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,
आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

जय हिन्द !………. जय भारत !……..

15 अगस्त पर छोटा भाषण PDF

तिरंगा ही आन

तिरंगा ही शान है। और तिरंगा ही….

हम हिंदुस्तानियों की पहचान है !!

माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे देशवासियों….. सभी को मेरा नमस्कार….! सबसे पहले आप सभी को ‘स्वतंत्रता दिवस’ की हार्दिक बधाई ! आज हम अपने महान भारत के 76 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 15 अगस्त भारत के गर्व, सम्मान और सौभाग्य का दिवस है। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। 15 अगस्त 1947 को भारत देश ब्रिटीश शासन से मुक्त हुआ। तब से भारत- वासी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाते है। देश को आजाद करने के लिए बहुतसे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। जैसे-महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, लोकमान्य तिलक, भगतसिंग, सुभाषचंद्र बोस ऐसे अनेक महान वीरों ने अपना बलिदान दिया है।

उन वीरों को मेरा नमन…. आज भी हमारे सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा पर खड़े है। उनको मेरा सलाम…. 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किलेपर तिरंगा फहराते है। इस दिन सरकारी छुट्टी रहती है। स्कूलों व कार्यालयों में झंडा फहराते है और देशभक्ति पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। परंतु आज भी भारत गरिबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं लड़ रहा है। हमें एकसाथ मिलकर इन समस्याओं को खत्म करना चाहिए। इस पर्व को मनाने से मन में नई स्फूर्ति नई आशा, उत्साह तथा देशभक्ति का संचार

होता है। तो चलिए आज हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता व सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है।

जय हिंद ! जय भारत !

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके स्वतंत्रता दिवस भाषण हिन्दी मे पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

2nd Page of 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF
15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)
PDF's Related to 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)

Download link of PDF of 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)

1 more PDF files related to 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)

Independence Day Speech in English PDF Download

Independence Day Speech in English PDF Download

Size: 1.39 | Pages: 10 | Source(s)/Credits: Multiple Sources | Language: English

India will celebrate its 75th year of Independence on 15th August. Like every year, the tricolour will be unfurled from the Red Fort, Old Delhi by the Prime Minister of India. On this day, the citizens pay respect to all the great leaders who fought bravely for India’s independence in the past.Independence Day Speech in English PDF Download using the link given.

Added on 14 Aug, 2021 by Pradeep

REPORT THISIf the purchase / download link of 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • 1000 Samanya Gyan Question Answer Hindi

    अगर आप किसी सरकारी नोकरी की त्यारी कर रहे है तो आपको सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरि है। हर किसी भी इग्ज़ैम में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है और आपको सामान्य ज्ञान के बात होगा तो आप अच्छे नंबर ला सकते हैं। आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के...

  • 15 August 1947 Newspaper

    15 अगस्त की सुबह जब बड़े – बड़े अक्षरों में अखबार पर भारत के आजाद होने की खबर छापी तो देश के हर कोने से हर्षों उल्लास की आवाज सुनाई देने लगी। चारों और लोग एक दूसरें को मिठाईयां बांटते हुए नजर आए। उस मंजर की खुशी इस वीडियो में...

  • Aaditya Hirdaya Stotra (आदित्य हृदय स्तोत्र संपूर्ण पाठ) Sanskrit

    आदित्य हृदय स्तोत्र श्री वाल्मिकी रामायण के युद्धकांड का एक सौ पांचवां सर्ग है। भगवान राम को युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए अगस्त्य ऋषि ने उनको ये स्तोत्र बताया था। सूर्य के समान तेज पाना चाहते हैं या युद्ध या मुकदमों में विजय के लिए ये पाठ अमोघ...

  • Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत अभियान) Complete Details

    आत्मनिर्भर भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत अभियान / आत्मनिर्भर भारत योजना आर्थिक पैकेज का पूरा विवरण पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें। Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan योजना पूर्ण पैकेज PDF में निम्नलिखित जानकारी शामिल हैं:  इसके लॉन्च के पीछे क्या है प्रधानमंत्री का विजन आत्मानिभर भारत के पाँच स्तंभ है MSMEs सहित...

  • Apki Beti Hamari Beti Form Hindi, English

    यह महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जारी apki beti hamari beti yojana के लिए एक आवेदन पत्र है और इस फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है, या इसे सीधे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। आपकी बेटी हमरी बेटी एक...

  • Bihar Govt Calendar 2023

    बिहार सरकार ने साल 2023 के लिए Bihar Govt Calendar 2023 PDF जारी कर दिया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं। साल 2023 के कैलेंडर (Bihar Sarkar Calender 2023) के अनुसार 36 सार्वजनिक अवकाश और तीन ऐच्छिक छुट्टियाँ सहित कुल 39 छुट्टियाँ...

  • Bihar Sarkar Calendar 2023 Hindi

    बिहार सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी कबिनेट की मीटिंग में इसकी मंजूरी दी गयी। साल 2023 के कैलेंडर (Bihar Sarkar Calender 2023) के अनुसार 36 सार्वजनिक अवकाश और तीन ऐच्छिक छुट्टियाँ सहित कुल 39 छुट्टियाँ घोषित...

  • CG Govt Calendar 2023

    Chhattisgarh Government released the CG Govt Calendar 2023 PDF from the official website or it can be directly downloaded from the link given at the bottom of this page. In this Chhattishgarh government Calendar, 16 holidays were announced in the year 2023-24. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रकाशित कैलेंडर के...

  • Flagship Yojana Rajasthan Hindi

    फ्लैगशिप योजना वह योजना है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यावरण, रोजगार, शहरी और ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में या फिर सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के मुद्दों को सम्बोधित करती है। फ्लैगशिप योजनाओं से आशय है ”सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से है, जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार...

One thought on “15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)

  1. good morning to my respect h.m sir teacher chief guest villages my brother and sister. I would like to say thank you to give me such a opportunity to speak something on our independence day .
    Today we all are here 77th independence day to our nation and remeber our freedom fighters.
    this is a great aquarium acquisition on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *