Hindi Jokes - Summary
Enjoy Laughter with Hindi Jokes PDF
हंसने और मुस्कुराने से तनाव कम होता है और हमारी सेहत अच्छी रहती है। इसलिए जरूरी है कि हम खुश रहें। आप Hindi Jokes PDF में मजेदार चुटकुले प्राप्त कर सकते हैं। जब हम मजेदार चुटकुले सुनते या पढ़ते हैं, तो खुलकर हंसी आती है। जिससे हमारा मूड रिफ्रेश हो जाता है। हंसना हमारी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। 😊
Importance of Laughter in Life
अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनावमुक्त रहते हैं। इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से जोर-जोर से हंसना चाहिए। हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते।
Hindi Jokes Hindi (Short Funny Jokes)
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीति, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताएं होने लगती हैं।
आम भारतीय नागरिक
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो हंसी निकल जाती है
और मोबाइल गिर जाये तो जान निकल जाती है।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Hindi Jokes PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।