EWS Form 2025 - Summary
भारत सरकार, देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण प्रदान के लिए EWS प्रमाण पत्र प्रदान करती है। 12 जनवरी 2019 से राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद, देश के सभी राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ना है। EWS प्रमाण पत्र का पूरा नाम (Economically Weaker Sections) है। इसे गरीब सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है, क्योकि इस प्रमाण पत्र के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण दिया जाता है।
EWS प्रमाण पत्र PDF के लिए जो लाभार्थी आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले EWS Form PDF Hinidi में डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। EWS Praman Patra Reservation Eligibility के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस फॉर्म को साफ साफ भरना होता है। व इससे सम्बंधित दस्तावेजों को अपने साथ रखे और दस्तावेजों को पंजीकरण पत्र के साथ जोड़ा जाएगा। व फॉर्म भरने के बाद इसे तहसील में या जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिलाअधिकारी / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार / उप-विभाग अधिकारी के पास जमा करना होगा। इस सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बन जाएगा।
EWS Form Hindi – योग्यता मापदंड
- EWS Certificate के लिए वो लाभार्थी आवेदन कर सकते है जिनकी वार्षिक आय आठ लाख तक या उससे कम हो यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 8,00,000 से अधिक हो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
- EWS का लाभ अनुसूचित जाति (एससी/ एसटी व ओबीसी) वाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। क्योकि उनको पहले से ही आरक्षण मिलता है।
- शहरों में रहने वाले लोगो के पास 200 वर्ग गज से कम आवासीय भूमि हो।
- जो आवेदन कर्त्ता इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वे समान्य वर्ग (General Category) से होने आवश्यक है।
- गांव में रहने वाले लोगों के पास 5 एकड़ से कम आवासीय भूमि होनी चाहिए वही लोग EWS Certificate का लाभ ले सकते है।
- शहरो से बाहर भी व्यक्ति के पास 200 वर्ग गज से कम रहने योग्य भूमि होनी चाहिए।
- पहाड़ी व ग्रामीण इलाको में घर 10 स्क्वायर फीट से कम होना चाहिए।
EWS Form आवेदन करने के लिए दस्तावेज –
इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए सूची में पूरी जानकारी देंगे। व अपने पास सारे दस्तावेजों को पहले से ही बना कर अपने पास रख ले।
- EWS Certificate बनाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- ईडब्ल्यूएस के लाभार्थी के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
- EWS हेतु आवेदन करने के लिए बैंक में खता हुआ होना अनिवार्य है।
- इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास स्व-घोषित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
EWS Certificate Benefits – इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन प्रमाण पत्र के फायदे
EWS प्रमाण पत्र के लाभ लेने के लिए राजस्व विभाग द्वारा केवल उन लोगो को इसका लाभ मिल सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते है। दिए गए सूची में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र से समबन्धित जानकारी दी गयी है।
- EWS Certificate भरने वाले लाभार्थी को इस नीति के अंतर्गत 10% का आरक्षण मिलेगा।
- सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवार से संबंधित छात्र शिक्षा हेतु विशेष प्रकार की छूट प्राप्त कर सकते है।
- स्कूल में दाखिले से संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए EWS प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके आधार पर नागरिक प्रवेश संबंधी सभी सुविधाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकते है।
- EWS certificate से लाभार्थी को सरकारी नौकरी मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
- स्कूल कॉलेज में जिन लोगो के काम नंबर आये है उनको भी इस नीति का फायदा होगा भारत सरकार द्वारा 10% का आरक्षण मिलेगा।
- सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को भी सरकारी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा।
- देश में बेरोजगारी कम होगी व देश के सामान्य वर्गों में आने वाले गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
EWS Form Hindi – Highlights
लेख | सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र Form PDF 2022 |
भाषा | Hindi / English |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से गरीब नागरिक |
लाभ | 10% आरक्षण |
EWS आरक्षण प्रमाण पत्र Form PDF Download | Download PDF |