ई-श्रम कार्ड के फायदे – E Shram Card Benefits - Summary
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक नया पोर्टल बनाया गया है, जहां असंगठित मजदूरों के लोगों का पंजीकरण कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और सभी श्रमिक वर्ग के लोगों को ई-श्रम कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। यह असंगठित श्रमिकों का पहला ऐसा राष्ट्रीय डेटाबेस है जिसमें प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफॉर्म कार्यकर्ता आदि शामिल हैं। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।
असंगठित श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने e-Shram Portal लॉन्च किया है। इसके तहत सभी श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनेंगे। इसमें श्रमिक का नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार आदि का विवरण होगा तथा सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) भी प्रदान किया जाएगा। जो पूरे देश में मान्य होगा, इस पोर्टल से लगभग 38 करोड़ श्रमिकों को लाभ पहुचेंगा। असंगठित क्षेत्र में कोई भी स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार एवं संगठित क्षेत्र का कोई भी कामगार जो ईपीएफओ या ईएसआईसीका सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है, असंगठित श्रमिक कहलाता है।
ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य
- सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों को प्रवासी और सन्निर्माण श्रमिकों के लिए उपलब्ध करना।
- देश के सभी असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना, जिसमें सन्निर्माण, प्रवासी, गिग एवं प्लेटफॉर्म श्रमिक इसके अलावा फेरी वाले, घरेलू, कृषि आदि कामगार शामिल हैं, इन सभी को आधार से जोड़ा जायेगा।
- केंद्र एवं राज्य सरकारों को एक राष्ट्रीय डेटाबेस उपलब्ध कराना जिससे भविष्य में कोविड-19 जैसी किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए सहायता मिल सके।
- ई-श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
- देश के प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और वर्तमान स्थान के साथ अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही का पता लगाना।
ई-श्रम कार्ड के फायदे | E Shram Card Benefits in Hindi
- यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएंगे कि आपने कहां से किस प्रकार का काम सीखा सीखा है या अगर आपने किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं ली है। तो सरकार के द्वारा आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार मिलने में भी आसानी होगी।
- इसके अंतर्गत आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा, इसके साथ आपको 2 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा एवं सरकार की ओर से 1 साल तक का प्रीमियम भी दिया जाएगा।
- पंजीकरण के पश्चात सभी श्रमिकों को एक E-shram card मिलेगा जो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही की योजनाओ का लाभ पहुंचाने में सहायता करेंगा।
- ई-श्रम कार्ड से निम्नलिखित सामजिक सुरक्षा योजनाओ का benefit दिया जायेगा।
- प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- अटल पेंशन योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
- नेशनल सोशल एसिस्टेंस प्रोग्राम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
- आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
- नेशनल शेड्यूलड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (NSKFDC)
- यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति दे सकती है।
- नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी।
E Shram Card Benefits in Hindi – Overview
संबंधित विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री) |
बनाया जाएगा | E-Shram Card |
शुरुआत | केंद्र सरकार के द्वारा |
किस ने लॉन्च की | भूपेंद्र यादव, श्रम मंत्री |
लाभार्थी | देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा कलेक्ट करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम |
कब शुरुआत हुई | 26th August 2021 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.eshram.gov.in |
E Shram Card Benefits in Hindi PDF | Download PDF |
You can download the ई-श्रम कार्ड के फायदे | E Shram Card Benefits PDF using the link given below.