BTEUP Exam Center List 2022
BTEUP Exam Center List 2022 PDF read online or download for free from the bteup.ac.in link given at the bottom of this article.
The Board of Technical Education Uttar Pradesh has released the BTEUP Exam Center List 2022 PDF for the June exam from the official website https://bteup.ac.in or it can be directly downloaded from the link given at the bottom of this page.
उपर्युक्त विषयक परिषद् पत्रांक-प्राशिप / अनु04 / परी0के0/2022/1472 दिनांक 17.06.2022 के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि परिषद की सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / ओनली बैक पेपर परीक्षा एवं मल्टी प्वाइंट क्रेडिट सिस्टम परीक्षा, जून-2022 हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की संशोधित अद्यतन सूची प्रेषित की जा रही है (सूची संलग्न)।
BTEUP Exam Center List 2022
उपरोक्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की संशोधित सूची परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा केन्द्रों की सूची के अनुसार अपने छात्र / छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा से सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएं / तैयारियां पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे उक्त परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्दों पर शुचितापूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करायी जा सके। कार्य परीक्षा से संबंधित है, जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बर्ती जांये तथा समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।
उपरोक्त के अतिरिक्त निजी क्षेत्र के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर राजकीय / अनुदानित संस्थाओं से स्थायी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। स्थायी पर्यवेक्षकों द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रह कर परीक्षा संबंधी समस्त व्यवस्थाएं / औपचारिकतायें पूर्ण की जानी हैं।
You can download the BTEUP Exam Center List 2022 PDF using the link given below.
