Bihar Caste Based Survey Report PDF

Bihar Caste Based Survey Report in PDF download free from the direct link below.

Bihar Caste Based Survey Report - Summary

बिहार सरकार ने बिहार जातीय गणना की रिपोर्ट और जातियों-समुदायों की आबादी के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36.01 फीसदी, पिछड़ा वर्ग की आबादी 27.12 फीसदी, अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी, वहीं अनारक्षित यानी सवर्ण वर्ग की आबादी 15.52 फीसदी है। जातीय गणना सर्वे में कुल 13,07,25,310 लोग शामिल हुए। बिहार सरकार की ओर से राज्य में जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए जाति जनगणना कराई गई है।  सरकार का कहना है कि इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

Bihar Caste Based Survey) की रिपोर्ट सोमवार (02 अक्टूबर) को जारी कर दी गई। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर बिहार सरकार (Bihar Government) के अपर मुख्य सचिव बैठे विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी की है. जाति आधारित गणना को लेकर बिहार में खूब बवाल मचा था. हाई कोर्ट से लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।

Bihar Caste Census Report

धर्म आबादी एंव प्रतिशत
हिंदू
  • आबादी  – 107192958
  • प्रतिशत –81.99%
इस्लाम 
  • आबादी  -23149925
  • प्रतिशत –17.70%
ईसाई
  • आबादी – 75,238
  • प्रतिशत –0.05%
सिख
  • आबादी  -14,753
  • प्रतिशत –0.011%
बौद्ध
  • आबादी – 1,11,201
  • प्रतिशत –0.0851%
जैन
  • आबादी – 12,523
  • प्रतिशत –0.0096%
अन्य धर्म
  • आबादी – 1,66,566
  • प्रतिशत –0.1274%
कोई धर्म नहीं
  • आबादी -2,146
  • प्रतिशत-0.0016%

RELATED PDF FILES

Bihar Caste Based Survey Report PDF Download