Bihar Board 10th Registration Form 2021- 2022 PDF

Bihar Board 10th Registration Form 2021- 2022 in PDF download free from the direct link below.

Bihar Board 10th Registration Form 2021- 2022 - Summary

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक पंजीकरण के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। वे छात्र जो 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। वे अब पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। आप Bihar Board 10th Registration Form 2021 PDF को नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए 9वीं कक्षा में नामांकित वैसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन इस परीक्षा के लिए नहीं हो पाया था, उन्हें भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विशेष अवसर दिया गया है।  शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 09.07.2021 से 25.07.2021 तक करेंगे ।

Bihar Board 10th Registration Form 2021 – Application Fee

ParticularSC/CT/OBC CategoryGenral Category
ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्कRs.50Rs.50
ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्कRs.20Rs.20
पंजीयन शुल्कRs.150Rs.150
अनुमति शुल्क__Rs.100
कुल राशिRs.220Rs.320

Bihar Board 10th Registration Form 2021 – How to Apply

  • मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से से पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र / छात्राओं द्वारा भरे गये पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र को प्राप्त कर विद्यालय के प्रधान सभी प्रवष्टिओं का सावधानीपूर्वक मिलान कराकर आश्वस्त हो लेंगे की उसमे अंकित सभी प्रविष्टियाँ विद्यालय के संगत अभिलेखों / नामांकन पंजी के बिलकुल अनुरूप है ।
  • विद्यालय के प्रधान, जिन छात्र / छात्राओं का पंजीयन / अनुमति ऑनलाइन भरेंगे और निर्धारित शुल्क जमा करेंगे, वह प्रत्येक छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन की तीन प्रतियाँ समिति के वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे ।
  • भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सम्बंधित छात्र / छात्रा / अभिभावक द्वारा उसमे वांछित संशोधन कर अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे ।

Bihar Board 10th Registration Form 2021 – Required Document

रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होना जरुरी है –

  • Aadhar Card
  • Case, Income , Domicile Certificate
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Email ID
  • Bank Passbook

Helpdesk Number

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी समस्या का समाधान हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239

RELATED PDF FILES

Bihar Board 10th Registration Form 2021- 2022 PDF Download