आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card PDF

आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card PDF Download

आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card PDF download link / procedure is available below in the article, download PDF of आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card using the step by step procedure below.

आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card PDF download link and step by step procedure

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ये बताएंगे की आयुष्मान कार्ड PDF / Ayushman Card PDF में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप भी अपने आयुष्मान कार्ड को PDF में डाउनलोड करना चाहते हो तो इस लेख में दिए गए Procedure का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड  (Ayushman bharat Golden Card ) बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को शुरू हो चुकी है और कोई भी व्यक्ति जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद स्वर्ण कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है या इसका प्रिंट भी निकलवा  सकते हैं। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है यह स्वर्ण कार्ड केवल उन लोगो को मिलेंगे जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में आएगा।

Ayushman Card PDF – कैसे डाउनलोड करें | Download Ayushman Bharat Golden Card

चरण 1:- सबसे आपको PM-Jay की आधिकारिक वेबसाईट पर https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। ओर सीधे इस लिंक पर Ayushman Card PDF क्लिक पर क्लिक कर सकते हैं।

चरण 2:- इस होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा इस लॉगिन का फॉर्म खुलेगा इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN  IN  के बटन पर क्लिक करे।

चरण 3:- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे  बढ़े और अगले पेज पर अपने अगुठे का निशान वेरीफाई करना होगा ।

चरण 4:- अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन देखे देंगे जिसमे से आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी।

चरण 5:- फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे कंफर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा।

चरण 6:- इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर पासवर्ड के बाद वेलेट पिन डाले इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे।

चरण 7:- फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले।
इस तरह आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Card PDF Download through APP

Ayushman Bharat (PM-JAY) APP Download link

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता की जांच  कैसे करे

देश के जो लाभार्थी  Ayushman Bharat Golden Card सूची में  पात्रता के अनुसार  शामिल किये जायेगा वही लोग जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ।  हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website पर जाना होगा ।  Official Website पर जाने के बाद आपके सामने वेब पेज खुल जायेगा ।
  • इस  वेब पेज पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना होगा ।  इसके बाद आखिर में जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा ।
  • फिर खाली बॉक्स में इस OTP को भरना होगा ।  इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे
    • नाम से
    • मोबाइल नंबर से
    • राशन कार्ड के द्वारा
    • RSBI URN द्वारा
  • वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछे गयी सभी जानकारी भरे ।  फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये

देश  के जो इच्छुक लाभार्थी PMJAY गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे | और लाभ उठाये | आप लोग दो  जगहों से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है |

जनसेवा केंद्र  द्वारा (CSC Center)

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा जन सेवा केंद्र वाले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेंगे ।
  • अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची में उपलब्ध होगा तो उन्हें गोल्डन कार्ड दिया जायेगा ।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर दे ।
  • जिससे एजेंट आपका सफल पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेगा ।
  • फिर जनसेवा केंद्र  वाले आपको 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये की फीस देनी होगी ।

पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि  के साथ जाना होगा ।
  • इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा ।
  • इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card Helpline Number

  • यह शिकायत करने के लिए आपके पास कोई प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध होना अनिवार्य है जैसे कि प्रधानमंत्री जी का पत्र या प्लास्टिक कार्ड। टोल फ्री नंबर 180018004444 तथा 14555 है।
  • इसके अलावा योजना से संबंधित दस्तावेज लेकर लाभार्थी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भी जा सकता है। कार्यालय में लाभार्थी को डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। इस तरह की शिकायतें आने पर मामले की जांच की जाएगी एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद शिकायत शासन को भेज दि जाएगी। शासन स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद लाभार्थी द्वारा सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकता।

Official Website / PDF Download Link of आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card

SHARE YOUR FEEDBACKIf the you have any issues with the content given above, or you feel any problem with it, please WRITE A COMMENT and enter the appropriate description in comment text such as copyright material / promotion content / links are broken etc.

RELATED CONTENT / PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *