अक्षर कुंडली (Akshar Kundali) Hindi

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Akshar Kundali - अक्षर कुंडली Hindi

अक्षर कुंडली , Amrita Preetam द्वारा रचित एक प्रसिद्ध पुस्तक है । आप यह पुस्तक को निःशुल्क पढ तथा डाउनलोड कर सकते है पुस्तक का कुल भार 2.53 M है । पुस्तकें ही हमारी सच्ची मित्र होती हैं । ऐसी ही पुस्तकों का विशाल संकलन हम लाए हैं आपके लिए बिल्कुल निशुल्क पढ़ें अथवा डाउनलोड करें ।

पुस्तक का एक अंश नीचे दिया गया है : यह अंश मशीनी टाइपिंग है, इसमें त्रुटियाँ संभव हैं, इसे पुस्तक का हिस्सा न माना जाये –

एक काली लकीर मेरे सामने पडी किताब मे से उठकर बिजली की सुख संकीर की तरह मेरे मन-मस्तक से गुजर गयी, जिस वक्त पढ़ा कि धरती का तवाजुन (सतुलन) उस समय बिलकुल हिल जाता है, जब सूरज वो होकर एक राशि में से दूसरी में कदम रखता है। आज तक जो कुछ भी पढ़ा यो, सुनी थी, वह यह पो कि चाद-सुरज कभी वत्री नहीं होते। पर पीरो बह रहा था कि 2150 वर्ष के बाद सूरज पत्री होता है। वह ईसाफाल से 388 वर्ष पहले मेष राशि से वक्री होकर मीन राशि में आया पा और फिर 2150 वर्ष के बाद अब शुभ राशि में आया है।

सन् 1985 में 388 वष जमा किये और फिर 2373 की गिनती मे से 2150 वर्ष मनफी किये (घटाये, तो सामने 223 वर्ष आपे, सूरज को कभ राशि मै प्रवेश किये हुए । और कीरो के मुताबिक सूरज जब एक राशि में से दूसरी मे दम रखता है, तो सात सौ वर्ष संधिकाल के होते हैं जो दुनिया में भूमानक और अलौकिक तब्दीलियो का कारण होते हैं।

(अक्षर कुंडली) Akshar Kundali Book को नीचे दी गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।

2nd Page of अक्षर कुंडली (Akshar Kundali) PDF
अक्षर कुंडली (Akshar Kundali)
PDF's Related to अक्षर कुंडली (Akshar Kundali)

अक्षर कुंडली (Akshar Kundali) PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of अक्षर कुंडली (Akshar Kundali) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES