Bihar Jeevika Bharti 2025 Notification PDF

Bihar Jeevika Bharti 2025 Notification in PDF download free from the direct link below.

Bihar Jeevika Bharti 2025 Notification - Summary

बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए आवेदन 30 जुलाई 2025 से मांगे गए थे और इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट brlps.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत 534 प्रखंडों में कुल 1747 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक सहित कई पद शामिल हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

Bihar JEEViKA Vacancy 2025

संगठनबिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS)
पदों की संख्या2747
आवेदन करने की अंतिम तिथि18 अगस्त 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, समूह चर्चा/प्रस्तुति और साक्षात्कार
आवेदन शुल्क
  • UR/BC/EBC/EWS वर्ग – 800 रुपये
  • SC/ST दिव्यांग  –   500 रुपये
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://brlps.in/

बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) की ओर से निकाले पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सभी योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे टेबल देख सकते हैं:

पद का नामरिक्त पद की संख्याशैक्षणिक योग्यता
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manager)73किसी भी विषय में स्नातक
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist)235कृषि, पशुपालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, बागवानी, ग्रामीण प्रबंधन या संबंधित क्षेत्रों में पीजी डिग्री/डिप्लोमा; या निर्दिष्ट क्षेत्रों में बीबीए/स्नातक।
क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator)374किसी भी विषय में स्नातक।
लेखाकार (डीपीसीयू/बीपीआईयू) – Accountant (District/Block Level)167वाणिज्य में स्नातक
कार्यालय सहायक (डीपीसीयू/बीपीआईयू)- Office Assistant (District/Block Level)187किसी भी विषय में स्नातक, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator)1177किसी भी विषय में स्नातक (पुरुष), इंटरमीडिएट (महिला)
ब्लॉक आईटी कार्यकारी (Block IT Executive)534बी.टेक (सीएस/आईटी), बीसीए, बीएससी-आईटी, या पीजीडीसीए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान के साथ।
कुल पदों की संख्या2747

Bihar Jeevika Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे बताए गए स्टेप के जरिए अपनी आवेदन प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं:

स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट brlps.in पर जाएं।

स्टेप 2 होम पेज पर, Advertisement for BPIU Level Positions on BRLPS (Closing Date 2025-08-18) पर क्लिक करें।

स्टेप 3 Apply Now पर क्लिक करें।

स्टेप 4 अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज खुलेगा।

स्टेप 5 सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6 सबमिट विकल्प पर क्लिक कर पेज का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

Bihar Jeevika Bharti 2025 Notification PDF Download