राजस्थान मकान पट्टा फॉर्म – Land Patta Form Rajasthan - Summary
राजस्थान आबादी भूमि पट्टा आवेदन फॉर्म उन नागरिकों के लिए है जो कई सालो से एक ही मकान/ भूमि पर निवास कर रहे है। या वे भूमि के कब्जाधारी है तो सरकार उन्हें इस योजना के तहत उस मकान/ भूमि का पट्टा प्रदान करेगी। पट्टा प्राप्त होने के बाद ग्रामवासीयों को 3 महीने के अंदर तहसील से अपने पट्टों की रजिस्ट्री करवानी होगी।
राजस्थान सरकार ने यह योजना भूमिहीन नागरिकों के लिए शुरू की है। और जिन ग्रामीण लोगों ने पट्टा ले लिया हैं। वह लोग तीन महीनों के अंदर तहसील में जाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। यदि आप भी अपना आबादी भूमि का पट्टा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए राजस्थान आबादी भूमि पट्टा आवेदन पत्र 2022 (Land Lease Registration Form) को डाउनलोड करना होगा।
Land Patta Form Rajasthan – Overvirew
आर्टिकल | आबादी भूमि पट्टा आवेदन पत्र |
राज्य | राजस्थान |
वर्ष | २०२१-२२ |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज) |
लाभ | मकान/ भूमि का पट्टा प्राप्त |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | rajpanchayat.rajasthan.gov.in |
Land Patta Form Rajasthan – Required Documents
- आवेदनकर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र
- मकान की फोटो
- दो गवाहों के प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से सहमती प्रमाण पत्र
- पटवारी द्वारा मकान की तेयार की गई रिपोर्ट
- आधार कार्ड
- मोबाईल नम्बर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
- आवेदक की पासपोर्ट के आकार की फोटो
You can download the Land Patta Form Rajasthan PDF using the link given below.