Rajasthan Government Calendar 2021 Hindi PDF

Rajasthan Government Calendar 2021 in Hindi PDF download free from the direct link below.

Rajasthan Government Calendar 2021 - Summary

राजस्थान सरकार ने 2021 के सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया है। राजकीय कर्मचारियों को अगले साल कुल तीस सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे, हालांकि इन तीस में से आठ सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार को हैं। इस बार होलिका दहन, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के अवकाश के दिन रविवार है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अवकाश का कलेंडर जारी किया है। इसमें तीस सार्वजनिक अवकाश के अलावा 22 एच्छिक अवकाश भी घोषित किए हैं। जिला कलक्टरों को दो अवकाश घोषित करने का अधिकार होगा। अगले साल 9 अवकाश ऐसे होंगे, जो सोमवार या शुक्रवार को हैं। ऐसे में 9 सप्ताह ऐसे होंगे, जब कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।

वर्ष 2021 में बैंक, स्कूल, डाकघर, आदि सभी सरकारी दफ्तर छुट्टी की तिथि देखने के लिए आप नीचे दी गयी तालिका में देख सकते हैं या Rajasthan Government Calendar 2021 PDF Download कर सकते हैं।

RELATED PDF FILES

Rajasthan Government Calendar 2021 Hindi PDF Download