UP Gram Panchayat Voter List 2023 - Summary
यूपी पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि दो मई को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की। पंचायती राज विभाग ने सीटवार आरक्षण का काम पूरा कर लिया है।
UP Gram Panchayat Voter List 2023 – Download Procedure
स्टेप 1:- UP पंचायत वोटर लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UP चुनाव आयोग की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा http://sec.up.nic.in/site/index.aspx जिस पर आपको मुख्य पेज पर ” Panchayat Election 2020-21″ का लिंक नजर आएगा जैसे कि नीचे के नित्र में नजर आ रहा हैं। या फिर सीधे इस लिंक पर – क्लिक करें
स्टेप 2:- ” Panchayat Election 2020-21″ लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो कि “List of Service for Panchayat Voters” हैं आप यहा पर “Search Panchayat Voters” पर क्लिक करें जैसे नीचे नित्र में नजर आ रहा हैं।
स्टेप 2:- “Search Panchayat Voters” पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको “जनपद, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत” का चयन करना होगा फिर आपको “मतदाता का नाम” के साथ माता / पिता / पति का नाम, मकान संख्या दर्ज करना होगा उसके बाद कैपचा भर कर “Search” बटन पर क्लिक कर आप UP पंचायत वोटर लिस्ट को PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे नीचे चित्र में नजर आ रहा हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप UP पंचायत चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं – http://sec.up.nic.in/site/index.aspx
Download Electoral Roll PDF – http://sec.up.nic.in/OnlineVoters/#