Gram Panchayat Voter List UP 2025-2026 – Online Download - Summary
यूपी पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट यूपी 2025 में आप अपना नाम , पिता का नाम , घर का पत्ता चेक कर सकते हैं। इस सूची में आप ये भी देख सकते है की आपको वोट डालने के लिए कहाँ जाना होगा।
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट यूपी 2025– कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: UP पंचायत वोटर लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UP चुनाव आयोग की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा http://sec.up.nic.in/site/index.aspx
स्टेप 2: इसके बाद आपको मुख्य पेज पर ““Download Panchayat Voter List”” का लिंक नजर आएगा जैसे कि नीचे के नित्र में नजर आ रहा हैं। या फिर सीधे इस लिंक पर – क्लिक करें

स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको “District”,”Block”,”Gram Panchayat” का चयन करने के बाद Captcha कोड दर्ज करना होगा जैसे नीचे नजर आ रहा हैं ।

स्टेप 4:सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको “Mother Voter List Download” का लिंक नजर आएगा जैसे नीचे है

स्टेप 5: अब आप ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट यूपी PDF 2025 डाउनलोड हो जाएगी और आप अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं।
