उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म PDF Hindi

उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म Hindi PDF Download

उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म in Hindi PDF download link is available below in the article, download PDF of उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म in Hindi using the direct link given at the bottom of content.

4 People Like This
REPORT THIS PDF ⚐

उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म Hindi PDF

उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

यह एक उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म है जो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक प्रदेश के सरकारी/परिषदीय/राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले सभी बच्चों को 80 प्रतिशत उपस्थिति पर प्रति माह 03 किलोग्राम गेहूं अथवा चावल दिए जाने की व्यवस्था प्रदान की जाएंगी जिसके लिए सरकार ने प्रत्येक सरकारी जूनियर हाई स्कूल मैं खाना बनाने वाले रसोइया की व्यवस्था की है। जो बच्चों को दिन में भोजन बनाकर देते हैं। यूपी रसोईया (UP Rasoiya) या भोजन माता को सरकार द्वारा इसके लिए प्रतिमा मानदेय दिया जाता है।

क्र०सं०विद्यालय का प्रकारयोजना से आच्छादित विद्यालयविद्यालय जहाँ मध्याह्न भोजन वितरण हो रहा है (अप्रैल से जून 2019 की त्रैमासिक प्रगति के अनुसार)अवशेष विद्यालय
प्राथमिकउच्च प्राथमिककुल विद्यालयप्राथमिकउच्च प्राथमिककुल विद्यालय
1.सरकारी/राजकीय235375602347850159
2.परिषदीय1,13,25445,6841,58,93811295845,6751,58,633305
3.सहायता प्राप्त5707,6828,2525497,2877,836416
4.मकतब/मदरसा694835526342348666
5.विशेष प्रशिक्षण केंद्र
(बाल श्रमिक विद्यालय)
466466248248218
कुल1,14,38254,3861,68,7681,13,84153,8631677041064

इन विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत 123.15 लाख विद्यार्थी एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 57.05 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं|

क्र०सं०विद्यालय का प्रकारनामांकन (30 सितम्बर 2018)औसत लाभान्वित छात्रों की संख्या (अप्रैल से जून 2019 की त्रैमासिक प्रगति के अनुसार)नामांकन के सापेक्ष प्रतिशत
प्राथमिकउच्च प्राथमिककुलप्राथमिकउच्च प्राथमिककुल
1.सरकारी/राजकीय16,81889,4811,07,7978,08841,82449,91246%
2.परिषदीय1,18,82,75738,53,0651,53,37,55158,54,02718,07,00776,61,03450%
3.सहायता प्राप्त2,53,43716,81,76619,96,8681,14,7327,38,9828,53,71443%
4.मकतब/मदरसा1,61,64062,3122,21,82879,35331,7781,11,13150%
5.विशेष प्रशिक्षण केंद्र
(बाल श्रमिक विद्यालय)
018,57019,24405,2365,23628%
कुल1,23,14,65257,05,1941,80,19,84660,56,20026,24,82786,81,02749%

योजना के क्रियान्वयन से निम्न उद्द्येश्यों की प्राप्ति हेतु मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण का गठन अक्तूबर 2006 में निम्न उद्द्येश्यों को ध्यान में रख कर किया गया है :-

प्रदेश के राजकीय, परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त अर्ह प्राथमिक विद्यालयों, ई०जी०एस० एवं अ०आइ०ई० केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करना।
पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता को विकसित करना।
विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाना।
प्राथमिक कक्षाओं में विद्यालय में छात्रों के रुकने की प्रवृत्ति विकसित करना तथा ड्राप आउट रेट कम करना।
बच्चों में भाई-चारे की भावना विकसित करना तथा विभिन्न जातियों एवं धर्मो के मध्य के अंतर को दूर करने हेतु उन्हें एक साथ बिठा कर भोजन कराना ताकि उनमे अच्छी समझ पैदा हो।

मिड-डे-मील योजना साप्ताहिक आहार तालिका (मेन्यू)

दिन

नवीन मेन्यू

व्यंजन का प्रकार

100 बच्चों हेतु वांछित सामग्री( प्राथमिक स्तर हेतु)

100 बच्चों हेतु वांछित सामग्री (उच्च प्राथमिक स्तर हेतु)

सोमवाररोटी-सब्ज़ी जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी का प्रयोग एवं ताज़ा मौसमी फलगेहूं की रोटी एवं दाल/सोयाबीन की बड़ी युक्त सब्ज़ी (मौसमी सब्ज़ी का प्रयोग) एवं ताज़ा मौसमी फलआटा 10 कि०ग्रा०, सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी 1 कि०ग्रा० तथा सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०आटा 15 कि०ग्रा०, सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी 1.5 कि०ग्रा० तथा सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
मंगलवारचावल-दालचावल एवं दाल यथा- चना/ अरहर/ अन्य दालदाल 02 कि०ग्रा०, चावल 10 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०दाल 03 कि०ग्रा०, चावल 15 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
बुधवारतहरी एवं दूध (उबला हुआ गरम दूध)चावल एवं मौसमी सब्ज़ी मिश्रित तहरी एवं प्रा०वि०/उ०प्रा०वि० हेतु क्रमशः 150/200 मि०ली० उबाल कर गरम किया गया दूधचावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०
एवं
15 ली० दूध
चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
एवं
20 ली० दूध
गुरूवाररोटी-दालगेहूं की रोटी एवं दाल, (यथा- चना/ अरहर/ अन्य दाल)आटा 10 कि०ग्रा०, दाल 2 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०आटा 15 कि०ग्रा०, दाल 3 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
शुक्रवारतहरी जिसमे सोयाबीन की बड़ी का प्रयोगचावल एवं सब्ज़ी (आलू, सोयाबीन एवं समय पर उपलब्ध मौसमी सब्जियां)चावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
शनिवारचावल-सोयाबीन युक्त सब्ज़ीचावल एवं सोयाबीन तथा मसाले एवं ताज़ी सब्जियांचावल 10 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1 कि०ग्रा०, तेल/घी 500 ग्रा०चावल 15 कि०ग्रा०, मौसमी सब्ज़ी 7.5 कि०ग्रा०, सोयाबीन की बड़ी 1.5 कि०ग्रा०, तेल/घी 750 ग्रा०
नोट: जहाँ पर सोयाबीन का प्रयोग हो, वहां पर 100 छात्रों हेतु 1 किलो सोयाबीन प्राथमिक स्तर पर एवं 1.5 किलो सोयाबीन उच्च प्राथमिक स्तर हेतु प्रयोग करें| बुधवार को छात्रों को भोजन के साथ अनिवार्यतः उबला हुआ गर्म दूध उपलब्ध कराया जाये|

MDM Contacts

AddressMid Day Meal Authority
3rd Floor, UPTRON Building,
Gomti Nagar, Lucknow-226010
UTTAR PRADESH
Contact UsPhone:(0522)-2308502, 2307094
E-mail: [email protected]
विद्यालयों में मध्याह्न भोजन न बन्ने संबंधी शिकायत हेतु1800-419-0102
विद्यालय में मध्याह्न भोजन बन्ने की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु आने वाली टेलीफोन कॉल संबंधी शिकायत/सुझाव/अनुरोध हेतु1800-1800-666
आई०वी०आर०एस० प्रणाली पर भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की सूचना देने हेतु (Miss Call Number)
10:00 AM से 05:00 PM
0522-4941111
भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की सूचना देने हेतु आई०वी०आर०एस० प्रणाली पर पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने हेतु 10:00 AM से 05:00 PM0522-4942222
आई०वी०आर०एस० प्रणाली पर अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की सूचना देने हेतु (Miss Call Number)
10:00 AM से 05:00 PM
0522-3808666

उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म PDF Download Link

REPORT THISIf the purchase / download link of उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If उत्तर प्रदेश मध्यान भोजन रसोईया फॉर्म is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *