Savitri Bai Phule Form 2026 PDF

Savitri Bai Phule Form 2026 in PDF download free from the direct link below.

Savitri Bai Phule Form 2026 - Summary

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुवात झारखण्ड सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की हैं। इस योजना को भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना के माध्यम से राज्य में पढ़ रही कक्षा 8वीं एवं 9 वीं की बालिकाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। योजना के माध्यम से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12 वीं में पढ़ने वाली बालिकाओं को 5000₹ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बालिकाओं को 20,000 का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा।

इस राशि से बालिकाएं उच्च स्तर की पढाई कर सकती हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ राज्य का भी नाम करेंगी। बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने और उन्हें बचाने के लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि वो आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें।

Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana 2026 Form

योजना का नामसावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
राज्यझारखण्ड
विभाग का नाममहिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग
उदेश्यबालिकाओं के शिक्षा स्तर को आगे बढ़ाने में
आर्थिक मदद करना
कुल आर्थिक सहायता₹40000 रु
किस्तों की संख्या6 किस्तें
आवेदन माध्यमऑफलाइन
Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana Form 2026 PDFDownload PDF

Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana हेतु पात्रता

  1. आवेदन करने वाली बालिका झारखण्ड की मूल निवासी होनी चाहिए।
  2. SECC -2011 जनगणना के अंतर्गत आने वाले और अंत्योदय कार्ड धारक परिवार की बालिकाएं योजना हेतु पात्र होंगी।
  3. योजना के तहत यदि लाभार्थी बालिका का विवाह 18 वर्ष से पहले होता है तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। उसे इस योजना के तहत 20000 की एकमुश्त राशि नहीं दी जाएगी।
  4. आवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए ,बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरुरी है।

Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. अंत्योदय कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. स्कूल जाने का प्रमाण पत्र
  8. SECC-2011 के अंतर्गत शामिल होने का प्रमाण पत्र

Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत 37 लाख परिवारों, जो कि जनगणना 2011 के अंतर्गत शामिल 27 लाख परिवारों और 10 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों के परिवार की बेटियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • जिन लाभार्थी बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाएगी उन्हें 2000₹ का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा जिससे वे अपनी शादी या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली किस्तें

किस्तकिस्तों का विवरणआर्थिक सहायता
पहली किस्त8वीं कक्षा में₹ 2500
दूसरे किस्त9वी कक्षा में₹ 2500
तीसरी किस्त10वीं कक्षा में₹ 5000
चौथी किस्त11वीं कक्षा में₹ 5000
पांचवी किस्त12वीं कक्षा में₹ 5000
छठी किस्त18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद₹ 20000

Savitri Bai Phule Form 2026 PDF Download

RELATED PDF FILES