महंगाई राहत कैंप फॉर्म (Mehngai Rahat Camp Form) - Summary
राजस्थान में गहलोत सरकार ने राज्ये जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की और से जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प का कार्यक्रम आयोजित किया हैं। इस कैम्प में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे।
महंगाई राहत कैंप फॉर्म -Mehngai Rahat Camp Form – Camp Information
दस्तावेज़ के प्रकार / उप प्रकार / जारी करने की दिनांक |
शीर्षक | विभाग | दस्तावेज़ |
---|---|---|---|
मेंहगाई राहत कैंप (Camp Information) | प्रशासन शहरों के संघ अभियान-2023 | जिला बाड़मेर | डाउनलोड |
मेंहगाई राहत कैंप (Camp Information) | प्रशासन गाँव के संघ अभियान -2023 | जिला बाड़मेर | डाउनलोड |
मेंहगाई राहत कैंप (Camp Information) | स्थाई महंगाई राहत कैंप | जिला बाड़मेर | डाउनलोड |
महंगाई राहत कैंप फॉर्म 2023 की 10 जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं इस प्रकार हैं-
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर।।
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली ।
- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट।
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए।
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर।
महंगाई राहत कैंप फॉर्म हेतु आवश्यक दस्तावेज – Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Required Documents
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल पर अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर
- गैस सिलेंडर योजना- गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम
- महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर
- अन्य समस्त योजनाओं के लिए- जन आधार नंबर
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी
- राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र
- राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज