मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म - Summary
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को शुरू करने की घोषणा की है इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेंतर्गत राज्यातील 21 वर्षे ते 65 वर्षे वयोगटातील सर्व महिलांना प्रत्येक महिन्याला 1500 रुपये दराने वार्षिक 18000 रुपयांचे आर्थिक सहाय्य दिले जाईल. ही योजना जुलैपासून सुरू होईल आणि लवकरच या योजनेंतर्गत पात्रता निकष पूर्ण करणाऱ्या महिलांना दरमहा रु. 1500 ची आर्थिक मदत मिळण्यास सुरुवात होईल. सरकारकडून या योजनेसाठी वार्षिक अर्थसंकल्पीय तरतूद 46,000 कोटी रुपये असेल.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
इनके द्वारा शुरू की गई | डिप्टी सीएम अजित पवार जी द्वारा |
घोषणा कब की गई | 27 जून 2024 को बजट पेश करते हुए |
उदेश्य | महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से महिलाओ को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
लाभ राशी | 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे |
लाभार्थी | राज्य में गरीब परिवारों की सभी महिलाएं पात्र होगी |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बिच की सभी महिलाएं |
बजट | 46 हजार करोड़ रुपये |
आवेदन कब शुरू होंगे | जुलाई से |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द लांच की जाएगी |
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना पात्रता मापदंड
- आवेदक महिला महाराष्ट्र की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक की महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता महिलाओं की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए ।
- महिलाओं का बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार से लिंक चाहिए ।
- निराश्रित, विधवा और गरीब परिवारों की सभी महिलाएं योजना के लिए पात्र होगी ।
- आवेदन के समय महिला के पास सभी डाक्यूमेंट्स तैयार होने चाहिए ।
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits
- राज्य विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करते हुए अजित पवार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ की घोषणा की है।
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत राज्य में 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु सीमा वाली सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए के हिसाब से सालाना 18000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु सीमा वाली महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- योजना के लिए हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता महिलाओं की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए एक जुलाई के बाद आवेदन कर सकेगी।
- योजना में आवेदन करने वाली महिलाओ को लाभार्थी सूचि जारी करके अगस्त महीने से 1500 रुपए की वित्तीय सहायता मिलना शुरू हो जाएगी।
- Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत मिलने वाली यह 1500 की राशी लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को शुरू करने से राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।