मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म PDF

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म in PDF download free from the direct link below.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म - Summary

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को शुरू करने की घोषणा की है इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेंतर्गत राज्यातील 21 वर्षे ते 65 वर्षे वयोगटातील सर्व महिलांना प्रत्येक महिन्याला 1500 रुपये दराने वार्षिक 18000 रुपयांचे आर्थिक सहाय्य दिले जाईल. ही योजना जुलैपासून सुरू होईल आणि लवकरच या योजनेंतर्गत पात्रता निकष पूर्ण करणाऱ्या महिलांना दरमहा रु. 1500 ची आर्थिक मदत मिळण्यास सुरुवात होईल. सरकारकडून या योजनेसाठी वार्षिक अर्थसंकल्पीय तरतूद 46,000 कोटी रुपये असेल.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना
राज्यमहाराष्ट्र
इनके द्वारा शुरू की गईडिप्टी सीएम अजित पवार जी द्वारा
घोषणा कब की गई27 जून 2024 को बजट पेश करते हुए
उदेश्यमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से महिलाओ को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
लाभ राशी1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
लाभार्थीराज्य में गरीब परिवारों की सभी महिलाएं पात्र होगी
आयु सीमा21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बिच की सभी महिलाएं
बजट46 हजार करोड़ रुपये
आवेदन कब शुरू होंगेजुलाई से
आवेदन प्रिकिर्याऑनलाइन व ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द लांच की जाएगी

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना पात्रता मापदंड

  • आवेदक महिला महाराष्ट्र की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक की महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता महिलाओं की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए ।
  • महिलाओं का बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार से लिंक चाहिए ।
  • निराश्रित, विधवा और गरीब परिवारों की सभी महिलाएं योजना के लिए पात्र होगी ।
  • आवेदन के समय महिला के पास सभी डाक्यूमेंट्स तैयार होने चाहिए ।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits

  1. राज्य विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करते हुए अजित पवार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ की घोषणा की है।
  2. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत राज्य में 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु सीमा वाली सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए के हिसाब से सालाना 18000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  3. योजना के तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु सीमा वाली महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  4. योजना के लिए हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
  5. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता महिलाओं की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  6. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का लाभ लेने के लिए एक जुलाई के बाद आवेदन कर सकेगी।
  7. योजना में आवेदन करने वाली महिलाओ को लाभार्थी सूचि जारी करके अगस्त महीने से 1500 रुपए की वित्तीय सहायता मिलना शुरू हो जाएगी।
  8. Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत मिलने वाली यह 1500 की राशी लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  9. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को शुरू करने से राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।

RELATED PDF FILES

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म PDF Download