CG Dhan Bonus 2015 16 List

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

CG Dhan Bonus 2015 16 List

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले पात्र कृषकों को नियमानुसार धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। कृषक, जिनके द्वारा वर्ष 2015-16 में धान विक्रय उपरांत भूमि विक्रय की जा चुकी है / पारिवारिक बंटवारा हो चुका है, ऐसी दशा में मूल काश्तकार, जिन्होंने धान विक्रय किया था, उनको धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा ।

वर्ष 2015-16 से धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रदेश के ऐसे समस्त कृषक, जो धान की खेती करते है या छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमि. अंतर्गत आधार व प्रमाणित धान बीज उत्पादन करते है, से भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर रु. 300/- प्रति क्विंटल धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि दी जाती थी ।

Dhan Bonus 2015 16 List – कैसे प्राप्त करें

चरण 1: धान बोनस 2015-16 की सूची कप डाउनलोड कर के लिए आपको छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाईट @https://cgpaddyonline.co.in/ पर जाना होगा

चरण 2 : आप सीधे इस लिंक पर क्लिक https://cgpaddyonline.co.in/ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।

चरण 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको जिले के अनुसार किसानों की संख्या की लिस्ट आएगी जिस पर आपको अपने जिले के अनुसार उस जिले पर क्लिक करना होगा।

क्र. जिला का नाम धान बेचने वाले किसानो की संख्या बेचे गए धान की मात्रा (in Qtl)
1 बस्तर 15146 855741.82
2 बीजापुर 5391 245147.90
3 दन्तेवाड़ा 1515 44581.45
4 कांकेर 42807 1820615.71
5 कोंडागांव 13209 513128.76
6 नारायणपुर 2039 79270.65
7 सुकमा 2733 166179.39
8 बिलासपुर 68363 3607459.92
9 जांजगीर-चाम्पा 99739 5984162.72
10 कोरबा 13879 917145.00
11 मुंगेली 42252 2305681.84
12 रायगढ़ 56519 3564898.30
13 बालोद 83247 4113366.40
14 बेमेतरा 71602 3765836.45
15 दुर्ग 59463 3120372.50
16 कवर्धा 43419 1930761.20
17 राजनांदगांव 102443 4901481.00
18 बलौदा बाजार 100592 5300716.60
19 धमतरी 72161 3394192.70
20 गरियाबंद 44507 2333272.85
21 महासमुंद 87709 5933761.60
22 रायपुर 84322 4350207.60
23 बलरामपुर 11716 717156.82
24 जशपुर 8064 537886.60
25 कोरिया 10074 538423.20
26 सरगुजा 15624 915185.90
27 सुरजपूर 18280 1137648.14
योग:- 1176815 63094283.02

चरण 4: उसके बाद आपके सामने  केंद्र के अनुसार एक सूची मिलेगी जिसमे आप अपना नाम को चेक कर सकते हैं।

धान बोनस 2015 के लिए हितग्राही पात्रता

  • प्रदेश में खरीफ वर्ष 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिन पात्र हितग्राही कृषकों से धान उपार्जित किया गया है ऐसे हितग्राही योजनांतर्गत पात्र होंगे ।
  • योजनांतर्गत धान प्रोत्साहन राशि तत्समय में छ.ग. शासन, खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अध्याधीन कृषकों द्वारा सहकारी समितियों में निर्धारित मात्रा के अंतर्गत विक्रय की गई धान की मात्रा के लिए होगा ।
  • बीज उत्पादक कृषकों द्वारा उत्पादित आधार एवं प्रमाणित बीज भी निर्धारित सीमा के अधीन योजनान्तर्गत लाभ की परिधि में आयेगें। बीज उत्पादक कृषकों को योजना का लाभ छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से प्राप्त होगा ।
  • बीज उत्पादक कृषक / समितियों को पंजीकृत रकबे के लिए सहकारी समितियों एवं छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड दोनों को मिलाकर निर्धारित अधिकतम सीमा तक ही लाभ देय होगा ।
2nd Page of CG Dhan Bonus 2015 16 List PDF
CG Dhan Bonus 2015 16 List

CG Dhan Bonus 2015 16 List PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of CG Dhan Bonus 2015 16 List PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES