Coronavirus Protective Tips - Summary
नोवल कोरोनावाइरस (COVID-19) से बचाव के लिए आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखे। अपने हाथों को बार बार साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं और अगर साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो कम से कम अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें और जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो उनसे करीबी संपर्क बनाने से जितना हो उतना बचे.