HTML Notes Hindi PDF

HTML Notes in Hindi PDF download free from the direct link below.

HTML Notes - Summary

HTML Notes

HTML Code को किसी भी Text Editor जैसे Notepad में लिखा जा सकता है। इसका आउटपुट देखने के लिए ब्राउज़र का प्रयोग किया जाता है। कई ब्राउज़र जैसे Internet Explorer, Netscape Navigator, Opera या Firefox Mozilla इस काम के लिए उपयोग में आते हैं। इन ब्राउज़रों में सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला ब्राउज़र Internet Explorer है। HTML के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर दस्तावेज़ों को आपस में जोड़ सकते हैं और विभिन्न इमेज भी इन्सर्ट कर सकते हैं।

Understanding HTML Code

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें वेब पेजों को बनाने और दिखाने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है। HTML को किसी भी टेक्सट एडिटर जैसे Notepad में लिखा जा सकता है। इसमें लिखे गए कोड का आउटपुट देखने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है। Internet Explorer, Netscape Navigator, Opera या Firefox Mozilla कई ब्राउज़र हैं। इनमें से Internet Explorer सबसे अधिक प्रयोग में आता है। Windows में इसे अलग से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

HTML Notes in Hindi (HTML Book)

  • HTTP = Hyper Text Transfer Protocol
  • URL = Uniform Resource Locator (वेबसाइट का एड्रेस)
  • WWW = World Wide Web

एलीमेंट:- एलीमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। Indenting, पैराग्राफ, हाइपरलिंक, लिस्ट आदि एलीमेंट के कुछ उदाहरण हैं। HTML में निम्न आय होती है:

  • ओपनिंग टैग (Opening Tag)
  • Attributes (कुछ सूचना अथवा जानकारी)
  • क्लोजिंग टैग (Closing Tag)

टैग (Tag):- वेब पेज पर विभिन्न प्रकार के अवयवों जैसे टेबल, लिस्ट, इमेज आदि को प्रदर्शित करने के लिए टैग का प्रयोग किया जाता है। किसी टैग को से प्रारंभ तथा से समाप्त किया जाता है। ये टैग मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं – पेयर्ड (Paired) और सिंगुलर टैग (Singular)। पेयर्ड टैग में ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों ही टैग्स होते हैं, जैसे:

<tag> कुछ सामग्री </tag>

जबकि सिंगुलर टैग में क्लोजिंग टैग नहीं होता है।

एट्रीब्यूट (Attributes):- इनका प्रयोग किसी ढंग की विभिन्न प्रॉपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइनमेंट Left, Right या Center सेट किया जा सकता है। इसी प्रकार, टैग के bgcolor एट्रीब्यूट का प्रयोग करके ब्राउज़र की बॉडी का बैकग्राउंड कलर सेट किया जा सकता है।

उदाहरण- टैग के bgcolor और टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके बॉडी का बैकग्राउंड रंग हल्का नीला तथा पैराग्राफ को राइट अलाइन सेट किया गया है।

उपरोक्त को सेव करने के लिए फाइल को नाम के साथ htm या html का प्रयोग करते हैं। HTML फाइल का एक्सटेंशन .htm या .html होता है।

एचटीएमएल प्रोग्राम का प्रारूप एचटीएमएल पेज को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: हेड सेक्शन (Head Section) और बॉडी सेक्शन (Body Section)।

एचटीएमएल में जो टैग प्रयोग किए जाते हैं, वो निम्न प्रकार हैं:

  • Tag: इस टैग को पेज के प्रारंभ में लगाया जाता है और इसे बंद करने के लिए </html> का प्रयोग किया जाता है। यह टैग ब्राउज़र को बताता है कि इन टैग्स के बीच में HTML कोड लिखा जाता है।
  • Tag: इस टैग में टाइटल बार पर नजर आने वाला टेक्स्ट, स्क्रिप्ट, अन्य डॉक्यूमेंट, हेडर और मेटा टैग आदि लिखे जाते हैं। इसे पेज के बॉडी टैग के शुरू होने से पूर्व लगाया जाता है।
  • <body> Tag: इस टैग का प्रयोग ब्राउज़र में टेक्स्ट, इमेज आदि प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। इसे </body> टैग के द्वारा बंद किया जाता है। इस टैग के साथ निम्न एट्रीब्यूट्स का प्रयोग किया जा सकता है।

You can download the HTML Notes PDF using the link given below.

RELATED PDF FILES

HTML Notes Hindi PDF Download