Indira Gandhi Credit Card Yojana Form - Summary
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता की मदद करने के लिए उन्हें रोजगार के नए नए अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं जिसके तहत इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को मदद के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को को मदद मिलेगी। इस योजना के तहत उन्हें ₹50000 तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना एक वर्ष के लिए लागू रहेगी लाभार्थी एक वर्ष के लिए अधिकतम के 50000/- रू. का ऋण ले सकता है जिसके लिए किसी भी तरह की गारन्टी की आवश्यकता नहीं होगी। ऋण लाभार्थियों के लिए ब्याज मुक्त होगा। लाभार्थी क्रेडिट कार्ड / एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड से 50000/-रूपये तक की राशि आवश्यकतानुसार दिनांक 31.03.2022 तक एक से अधिक किश्तों में आहरित कर सकेगा।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना विशेषताएं
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस योजना के तहत महामारी के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को ₹50,000 तक का लोन मिलेगा जिससे स्वरोजगार के साधन मिल सकेंगे।
- ये लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
- 31मार्च 2022 तक इस योजना के लिए आवेदन दिया जाएगा।
- लोन के मॉनिटोरियम की अवधि तीन माह रखी गई है।
- लगभग पांच लाख लाभार्थी पहले आप पहले पाओ के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाएंगे।
- लोन लेने वालो को एक साल के अंदर इसका भुगतान करना होगा।
- इस योजना के लिए जिले में नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर रहेगा।
- उपखंड अधिकारी लाभार्थियों का सत्यापन करेंगे।
- आनेवाले खर्चों को राज्य सरकार उठाएगी।
- क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड से लोन की निकासी कर सकते हैं।
- ये निकासी 31 मार्च 2022 तक एक से ज्यादा किश्तों में की जा सकती है।
- नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पांच लाख लोगो को इस योजना का फायदा होगा।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता (Eligibility)
- गलियों में काम कर रहे व्यापारी जिन्हें स्थानीय शहरी संकाय द्वारा विक्रय हेतु प्रमाण-पत्र अथवा पहचान पत्र दिया गया है।
- ऐसे विक्रेता जिन्हें सर्वे के दौरान चयन किया गया था परन्तु किसी कारण से प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र जारी नहीं किया जा सका।
- ऐसे व्यापारी जो स्थानीय शहरी संकाय द्वारा किए गए सर्वे में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वे के बाद व्यापार प्रारम्भ किया है लेकिन उन्हें स्थानिय शहरी निकाय द्वारा सिफारिश पत्र दिया गया है।
- 18 से 40 वर्ष के युवा जो कि निम्न सेवा क्षेत्रों में कार्यरत है : जैसे हेयर ड्रेसर रिक्शावाला, साईकिल रिक्शा / ऑटो रिक्शा कुम्हार खाती, मोची मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंग-पेंट करने वाले, नल-बिजली मिस्त्री बुनाई वाले साईकिल एवं मोटर साइकिल के मिस्त्री व अन्य सेवाओं में कार्यरत लोग जिन्हें स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर जिला कलक्टर महोदय द्वारा चिन्हित एवं सम्मिलित किया गया है।
- ऐसे बेरोजगार युवा जो कि जिला रोजगार केन्द्रों में पंजिकृत है तथा राजस्थान के निवासी है व जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है।
- आवेदक जिसकी मासिक आय 15000/- रू. से कम है तथा कुल पारिवारिक मासिक आय 50000/-रू. से कम है पात्र होगे।
- शहरी निकाय द्वारा जिन छोटे व्यापारियों को पहचान पत्र या प्रमाण पत्र मिला है वो भी इस योजना के पात्र हो सकते हैं।
Indira Gandhi Credit Card Yojana Form – अनलाइन आवेदन कैसे करें
- इस योजना के लिए केवल अनलाइन या फिर एण्ड्रायड ऐप के माध्यम आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का PDF फॉर्म नहीं है।
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन केवल वेब पोर्टल अथवा एण्ड्रायड ऐप के माध्यम से किए गए ऋण संबंधित आवेदन ही स्वीकार किए जाएगे।
- इस संबंध में लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क से भी सहायता ले सकेंगे। इसके अलावा आवेदकों को मार्गदर्शन करने के लिए एवं शिकायत निवारण करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के स्तर पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म – महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- जनाधार कार्ड,
- आधार कार्ड,
- राजस्थान में वर्तमान निवास व स्थाई निवास सम्बन्धित पृथक-पृथक दस्तावेज,
- बैंक खाता पासबुक,
- विक्रेता हेतु प्रमाण पत्र,
- वेडिंग आईडी,
- सिफारिश पत्र,
- जिला रोजगार केन्द्र पर दर्ज की गई पंजिकृत संख्या,
- आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित शपथ पत्र जिसमें वर्तमान में आवेदक पर चल रहे बकाया ऋण सम्बन्धि सूचना (यदि कोई हो तो) व्यापार/व्यवसाय का प्रमाण आदि।
- मोबाइल नंबर
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी
- हेयरड्रेसर
- रिक्शावाला
- कुम्हार
- खाती मोची
- मिस्त्री
- दर्जी
- धोबी
- रंग पेंट करने वाले
- नल बिजली की मरम्मत करने वाले आदि
Indira Gandhi Credit Card Yojana Form – Overview
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | ऋण उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
साल | 2021 |
ऋण की राशि | ₹50000 |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/एप |
इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुजा निगम, नगर परिषद् / नगर पालिका, रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करें।