आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card PDF Download

आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card PDF download link / procedure is available below in the article, download PDF of आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card using the step by step procedure below.

आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ये बताएंगे की आयुष्मान कार्ड PDF / Ayushman Card PDF में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप भी अपने आयुष्मान कार्ड को PDF में डाउनलोड करना चाहते हो तो इस लेख में दिए गए Procedure का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड  (Ayushman bharat Golden Card ) बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को शुरू हो चुकी है और कोई भी व्यक्ति जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद स्वर्ण कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है या इसका प्रिंट भी निकलवा  सकते हैं। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर गरीब लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराये जा रहे है यह स्वर्ण कार्ड केवल उन लोगो को मिलेंगे जिनका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में आएगा।

Ayushman Card – कैसे डाउनलोड करें – Download Ayushman Bharat Golden Card

चरण 1:- सबसे आपको PM-Jay की आधिकारिक वेबसाईट पर https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। ओर सीधे इस लिंक पर Ayushman Card PDF क्लिक पर क्लिक कर सकते हैं।

चरण 2:- इस होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा इस लॉगिन का फॉर्म खुलेगा इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN  IN  के बटन पर क्लिक करे।

चरण 3:- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे  बढ़े और अगले पेज पर अपने अगुठे का निशान वेरीफाई करना होगा ।

चरण 4:- अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन देखे देंगे जिसमे से आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी।

चरण 5:- फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे कंफर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा।

चरण 6:- इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर पासवर्ड के बाद वेलेट पिन डाले इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे।

चरण 7:- फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले।
इस तरह आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Card Download through APP

Ayushman Bharat (PM-JAY) APP Download link

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता की जांच  कैसे करे

देश के जो लाभार्थी  Ayushman Bharat Golden Card सूची में  पात्रता के अनुसार  शामिल किये जायेगा वही लोग जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ।  हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये

देश  के जो इच्छुक लाभार्थी PMJAY गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे | और लाभ उठाये | आप लोग दो  जगहों से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है |

जनसेवा केंद्र  द्वारा (CSC Center)

पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा

आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card Helpline Number

SHARE YOUR FEEDBACKIf the you have any issues with the content given above, or you feel any problem with it, please WRITE A COMMENT and enter the appropriate description in comment text such as copyright material / promotion content / links are broken etc.

RELATED CONTENT

Exit mobile version