Rajasthan Shivira Panchang 2021 -22 Hindi PDF
हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Rajasthan Shivira Panchang 2021 -22 PDF हिन्दी भाषा में। अगर आप Rajasthan Shivira Panchang 2021 -22 हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको देंगे Rajasthan Shivira Panchang 2021 -22 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
राजस्थान के प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों / अनाथ बच्चों हेतु संचालित आवासीय विद्यालयों / विशेष प्रशिक्षण शिविरों एवं शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों के लिए सत्र 2021-2022 (Rajasthan Shivira Panchang 2022 PDF) का यह शिविरा पंचांग प्रस्तुत है। इसके अनुसार ही सत्रपर्यन्त विद्यालयी कार्यक्रम, अवकाश परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन अनिवार्य है।
किसी विशेष अवसर अथवा कार्यक्रम पर यदि किसी संस्था प्रधान को कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता हो, तो वह परिवर्तन सम्बन्धी निवेदन अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)- प्रारम्भिक / माध्यमिक को प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक / माध्यमिक मांग के औचित्य की जांच करेंगे तथा उनकी अनुशंषा पर निदेशक प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर की स्वीकृति के बाद ही संस्था प्रधान द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा।
राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 के शिक्षा सत्र के शिविर पंचांग को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर कुछ संशोधन किए हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 के शिक्षा सत्र के शिविर पंचांग को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर कुछ संशोधन किए हैं। आपको बता दें कि पहले शिक्षण सत्र 19 जून से शुरू होकर 9 मई तक चला था।
Rajasthan Shivira Panchang 2022 PDF
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप शिविरा पंचांग 2021-22 PDF / Shivira Panchang Calendar 2021-22 PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
