Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar List 2021 PDF
Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar List 2021 PDF Download for free using the direct download link given at the bottom of this article.
बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाती के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुवात की है जिसके तहत सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना को सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए आरंभ किया है। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021-22 के माध्यम से बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रतीक्षा सूची आने वाले 2 महीने में तैयार हो जाएगी। इस सूची में लगभग 65000 आवेदक होंगे। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत 200-200 की संख्या में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसका तात्पर्य यह है कि बचे हुए आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। इस बात की जानकारी उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Objective
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह अपना व्यापार शुरू कर पाए। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। इसी के साथ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के युवाओं को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी।
बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आरंभ की गई थी। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को ₹1000000 की आर्थिक सहायता उद्योग के लिए प्रदान की जाती है। अब इस योजना का लाभ प्रदेश के युवाओं को भी प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के वे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष होनी चाहिए।
बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना
महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- यह 10 लाख रुपए की राशि में से महिलाओं को केवल ₹500000 ही वापस करने होंगे शेष ₹500000 रुपए बिहार सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को इस राशि पर किसी भी प्रकार के ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी एवं प्रदेश के अन्य नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी।
- इसके अलावा इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं महिला द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- केवल प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी एवं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना – योग्यता मापदंड
- योजना के तहत सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर बिहार के स्थायी व मूल निवासी होने चाहिए,
- mukhyamantri udyami yojana bihar के तहत अन्तर्गत सभी आवेदक ST, ST, OBC, Woman आदि होने चाहिए,
- सभी अच्छुक आवेदको की आयु 18 से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए,
- Bihar Udyami Yojana 2022 के तहत आवेदक युवा 12वीं पास चाहिए या फिर Polytechnic, ITI, Diploma, Intermediate या इसी के समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए,
- योजना के तहत यदि आप इन्टर प्रेन्योर है तो आपको चालू खाता होना चाहिए और यदि कोई फर्म हैं तो फर्म के नाम से चालू खाता होना चाहिए आदि।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना – जरूरी दस्तावेज
- आवेदक युवा का, मूल आधार कार्ड,
- Bihar Udyami Yojana Selection List 2021 के अंतर्गत सभी आवेदको के पास बिहार राज्य का मूल व स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- सभी आवेदको के पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए ताकि जन्म तिथि को प्रमाणित किया जा सकें,
- 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- युवा का पैन कार्ड,
- 120 KB की युवा की लेटेस्ट फोटोग्राफ,
- युवा के हस्ताक्षर का नमूना जो कि120 KB का होगा,
- युवा का रद्द या कैंसिल किया हुआ चेक और
- आवेदक युवा का Bank Statement आदि।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के प्रमुख बिंदु
- केवल नए उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा लाभ: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ केवल नए उद्योगों को स्थापित करने वाले उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
- प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता: इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का चयन करने के बाद ₹25000 प्रति इकाई प्रदान किए जाएंगे।
- अनुदान राशि: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली राशि पर 50% या फिर अधिकतम ₹500000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- ऋण अदा करने की अवधि: इस योजना के अंतर्गत परियोजना लागत का 50% या फिर अधिकतम ₹500000 ब्याज मुक्त ऋण जमा करना होगा। यह राशि लाभार्थी को 7 वर्षों में 84 समान किस्तों के माध्यम से जमा करनी होगी।
Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar List 2021 PDF – Highlights
विभाग का नाम | उद्योग विभाग, बिहार सरकार |
योजना का नाम | Bihar Udyami Yojana Selection List 2021 |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना में, कौन आवेदन कर सकता है | बिहार के सभी 12वीं पास बेरोजगार युवा |
योजना के तहत किन आर्थिक लाभों की प्राप्ति होगी | योजना के अन्तर्गत आपको 25,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि, 5 लाख रुपयो की सब्सिडी और साथ ही साथ 5 लाख रुपयो का लोन प्रदान |
योजना के तहत जारी न्यू अपडेट | योजना के तहत Bihar Udyami Yojana Selection List 2021 |
योजना के तहत सभी वर्गो हेतु संकल्प डाउनलोड करें |
|
Official Website | udyami.bihar.gov.in |
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar List 2021 PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

2019ka hai abi tak nai aya hai