Ladli Laxmi Form
Ladli Laxmi Form PDF read online or download for free from the official website link given at the bottom of this article.
मध्य प्रदहेस सरकार ने राज्ये के लड़कियों के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य लोगों में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है।
बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।
लाडली लक्ष्मी योजना – योजना की पात्रता
- लड़की के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर दाता न हों ।
- द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
- बालिका माता या पिता को परिवार नियोजनअपनाना होगा।
- पैसा तभी जारी किया जाएगा जब बालिका की शादी 18 साल से कम आयु में नहीं हुई हो। आदि
Ladli Laxmi Yojana Form PDF – आवेदन एवं पंजीकरण
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस योजना का फॉर्म भरना होगा । मध्य प्रदेश लाड़ली लक्समी योजना फॉर्म पीडीऍफ़ का लिंक आपको ऊपर दिया गया है वहां से आप फॉर्म को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकेगा।
- (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा।
- उसके बाद प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।) प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
Ladli Laxmi Yojana Form – राशि का प्रदाय
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बालिका के नाम पर पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष 6000 रूपये का राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदेगी ।
- इस योजना के द्वारा बालिका को कक्षा 6 में प्रवेश पर रुपये 2000 की राशि दी जाएगी ।
- कक्षा 9 में प्रवेश पर रुपये 4000 की राशि दी जाएगी ।
- तथा कक्षा 11 में प्रवेश पर रुपये 7500 की राशि प्रदान की जाएगी ।
- बालिका के कक्षा 11 & 12 के समय प्रति माह 200 रुपये दिए जायेंगे ।
- जब बालिका 21 वर्ष की होगी तथा उसकी शादी 18 साल से पहले नहीं की जाएगी तब उसे एक मुस्त एक लाख रुपये दिए जायेंगे ।
Ladli Laxmi Yojana Form 2023 PDF – Highlights
योजना का नाम | Ladli Lakshami Yojana |
संबंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | लड़कियां |
राज्य | मध्य प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mpwcdmis.gov.in/ |
Ladli Laxmi Yojna Form PDF | Download PDF |
Ladli Laxmi Scholarship Yojana- Download in PDF

dear sir show in my name nikita kamane & mail id [email protected]