JPSC Result 2021 - Summary
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाईट https://www.jpsc.gov.in/ पर जारी कर दिया है और इसे आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी देख सकते हैं। इस परिणाम में कुल 4297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। 18 पन्ने में जारी रिजल्ट में बीसी-2 कैटेगरी से 244, बीसी-1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
JPSC की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 19 सितंबर को ली गई थी। इस परीक्षा में लगभग चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं 5.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पीटी में करीब 4300 अभ्यर्थी सफल हुए. अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
JPSC Result 2021
- Press Release Regarding Combined Civil Services (P.T. Examination) Result, Advt. No.01/2021
- Combined Civil Services (P.T. Examination) Result, Advt. No.01/2021
- Press Release and Result for the Assistant Professor(Backlog), Advt. No.05/2018
- Press release and Result for the post of Assistant Professor in B.I.T. Sindri (Advt. No.13/2017)
- Press release and Result for the post of Assistant Registrar (Category-ST),Advt. No.03/2020
JPSC Result
You can download the JPSC Result PDF using the link given below.