Indira Gandhi Credit Card Yojana Form

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form PDF Download

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form PDF download link / procedure is available below in the article, download PDF of Indira Gandhi Credit Card Yojana Form using the step by step procedure below.

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता की मदद करने के लिए उन्हें रोजगार के नए नए अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं जिसके तहत इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को मदद के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को को मदद मिलेगी। इस योजना के तहत उन्हें ₹50000 तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना एक वर्ष के लिए लागू रहेगी लाभार्थी एक वर्ष के लिए अधिकतम के 50000/- रू. का ऋण ले सकता है जिसके लिए किसी भी तरह की गारन्टी की आवश्यकता नहीं होगी। ऋण लाभार्थियों के लिए ब्याज मुक्त होगा। लाभार्थी क्रेडिट कार्ड / एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड से 50000/-रूपये तक की राशि आवश्यकतानुसार दिनांक 31.03.2022 तक एक से अधिक किश्तों में आहरित कर सकेगा।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना विशेषताएं

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता (Eligibility)

  1. गलियों में काम कर रहे व्यापारी जिन्हें स्थानीय शहरी संकाय द्वारा विक्रय हेतु प्रमाण-पत्र अथवा पहचान पत्र दिया गया है।
  2. ऐसे विक्रेता जिन्हें सर्वे के दौरान चयन किया गया था परन्तु किसी कारण से प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र जारी नहीं किया जा सका।
  3. ऐसे व्यापारी जो स्थानीय शहरी संकाय द्वारा किए गए सर्वे में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वे के बाद व्यापार प्रारम्भ किया है लेकिन उन्हें स्थानिय शहरी निकाय द्वारा सिफारिश पत्र दिया गया है।
  4. 18 से 40 वर्ष के युवा जो कि निम्न सेवा क्षेत्रों में कार्यरत है : जैसे हेयर ड्रेसर रिक्शावाला, साईकिल रिक्शा / ऑटो रिक्शा कुम्हार खाती, मोची मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंग-पेंट करने वाले, नल-बिजली मिस्त्री बुनाई वाले साईकिल एवं मोटर साइकिल के मिस्त्री व अन्य सेवाओं में कार्यरत लोग जिन्हें स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर जिला कलक्टर महोदय द्वारा चिन्हित एवं सम्मिलित किया गया है।
  5. ऐसे बेरोजगार युवा जो कि जिला रोजगार केन्द्रों में पंजिकृत है तथा राजस्थान के निवासी है व जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है।
  6. आवेदक जिसकी मासिक आय 15000/- रू. से कम है तथा कुल पारिवारिक मासिक आय 50000/-रू. से कम है पात्र होगे।
  7. शहरी निकाय द्वारा जिन छोटे व्यापारियों को पहचान पत्र या प्रमाण पत्र मिला है वो भी इस योजना के पात्र हो सकते हैं।

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form  – अनलाइन आवेदन कैसे करें

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म – महत्वपूर्ण दस्तावेज

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form – Overview

योजना का नाम इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
किसने आरंभ की राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
उद्देश्य ऋण उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
साल 2021
ऋण की राशि ₹50000
राज्य राजस्थान
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/एप

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुजा निगम, नगर परिषद् / नगर पालिका, रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करें।

Indira Gandhi Credit Card Yojana Details – इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना विवरण

Indira Gandhi Credit Card Scheme Details PDF
Indira Gandhi Credit Card Scheme Details PDF

SHARE YOUR FEEDBACKIf the you have any issues with the content given above, or you feel any problem with it, please WRITE A COMMENT and enter the appropriate description in comment text such as copyright material / promotion content / links are broken etc.

RELATED CONTENT

Exit mobile version