Himachal Pradesh Budget 2021 - Summary
हिमाचल सरकार ने विधानसभा कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6th मार्च 2021 को हिमाचल विधानसभा में अपनी सरकार का चौथा बजट पेश किया । हिमाचल सरकार ने 50,192 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो कोरोना महामारी के बावजूद पिछले वर्ष के बजट से अधिक है ओर बजट में नए कर का प्रावधान नहीं है। इस बजट में से वेतन पर 25 फीसद, 14 फीसद पर पेंशन, ऋण अदायगी पर 6 फीसद जबकि शेष 43 फीसद विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
हिमाचल सरकार ने महिला कल्याण और सशक्तीकरण, सामाजिक सुरक्षा विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार, किसानों की आय में वृद्धि, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास व आधारभूत ढांचे पर बल व शिक्षा में गुणवत्ता पर आधारित बजट पेश किया है।
हिमाचल सरकार अगले वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों के पद भरेगी जिसमे शिक्षकों के चार हजार, शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के आठ हजार, लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के पांच हजार, जल शक्ति विभाग में पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर्स व अन्य के चार हजार पद भरे जाएंगे। इसके अलावा पुलिस, बिजली विभाग, पशु पालन सहित अन्य विभागों में विभिन्न श्रेणी के कुल 30 हजार पदों को भरने का लक्ष्य है।
- न्यूनतम दिहाड़ी अब 300 रुपये प्रतिदिन की गई। अंशकालीन और आउटसोर्स कर्मी की दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी होगी।
- सामाजिक सुरक्षा योजना में अब 40 हजार अतिरिक्त लाभार्थी शामलि होंगे। इस पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- सरकार के कार्यकाल में अब तक 6 लाख 60 हजार लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाये गए हैं, जिस पर 1,050 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे।
- आईजीएमसी में पीइटी स्कैन की सुविधा, टांडा मेडिकल कॉलमें सीटी स्कैन तथा एमआरआई मशीनें तथा हमीरपुर व नाहन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का विस्तार और बजट में 100 करोड़ रुपये बजट खर्च होगा।
- मंडी हवाई अड्डा के निर्माण और कांगड़ा व कुल्लू एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व रखरखाव के लिए 1016 करोड़ का बजट प्रस्ताावित है।
अथिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Himachal Pradesh Budget 2021 को पीडीएफ़ प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है।
Also Check- HP Budget 2021 in English