Flagship Yojana Rajasthan Hindi PDF

0 People Like This
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp

Flagship Yojana Rajasthan in Hindi

फ्लैगशिप योजना वह योजना है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यावरण, रोजगार, शहरी और ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में या फिर सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के मुद्दों को सम्बोधित करती है। फ्लैगशिप योजनाओं से आशय है ”सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से है, जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार का प्रमुख साधन है। वर्तमान में 711 दवाईयां, 181 सर्जिकल आइटम और 77 टाके इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। 1 मई 2021 से योजना शुरू की गई।

पोर्टल पर 115 विभागों में चल रही 256 योजनाओं की 558 प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध हैं । 114 योजनाओं / सेवाओं को जन आधार प्लेटफार्म से जोड़ा जा चुका है । राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी https://jankalyan.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं – Flagship Yojana Rajasthan

1. पालनहार योजना –

2. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान –

3. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना –

नोट : केंद्र सरकार ने इस योजना NHM को शामिल किया।

4. मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना –

5. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना योजना –

उद्देश्य –

विशेष : शुरुआत में इस योजना से जुड़े लोगो को 5 लाख तक के ईलाज के लिए सुविधा दी गयी ,अब वर्तमान में 10 लाख तक बीमारी के ईलाज व 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा सरकार द्वारा देय है।
पात्रता – दो श्रेणियाँ –

1. निःशुल्क श्रेणी – ऐसी श्रेणी जिसमें पात्र परिवारों की प्रीमियम राशि का सम्पूर्ण भुगतान राज्य सरकार करेगी।

2. शुल्क श्रेणी –

प्रीमियम पर –

नोट – बजट 2022-23 में कुल 10 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा कवर की घोषणा की गई है।

लाभार्थी –

1. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवार
2. समस्त संविदा कर्मी एवं सीमांत किसान
3. अन्य परिवारों को 50% बीमा प्रीमियम पर लाभ मिलेगा (₹850 प्रतिवर्ष का प्रीमियम)

आवश्यक दस्तावेज –

6. मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना –

7. एक रुपये किलो गेहूं –

8. निरोगी राजस्थान अभियान –

9. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना –

  1. UPSC,  RPSC, SI, RSSMB, REET
  2. 2400 ग्रेड पे या इससे ऊपर की सभी परीक्षा
  3.  इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं क्लेट परीक्षा।

10. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना –

लाभार्थी –

11. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना –

पात्रता –

लाभ –

12. मुख्यमंत्री वृद्धजन समान पेंशन योजना – 2013

लाभार्थी एवं लाभ –

13. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना –

पात्रता –

पेंशन दर –

पुरुष महिला पेंशन राशि (प्रतिमाह)
58 वर्ष तक 55 वर्ष तक 750
58-75 वर्ष 55-75 वर्ष 1000
75 से ज्यादा 75 से ज्यादा 1250

14. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019

इस नीति की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार है –

15. वित्तीय प्रावधान –

16. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना –

  1. 25 लाख रुपए के ऋण तक – 8% ब्याज सब्सिडी सरकार देगी।
  2. 5 करोड़ रुपए के ऋण तक – 6% ब्याज सब्सिडी सरकार देगी।
  3. 10 करोड़ रुपए के ऋण तक – 5% ब्याज सब्सिडी सरकार देगी।

17. राजस्थान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (फैसिलिटेशन ऑफ एस्टेब्लिशमेंट एंड ऑपरेशन) अधिनियम 2019-

18. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना –

प्रावधान –

19. जनसूचना पोर्टल –

20. राजस्थान जन आधार योजना

इस योजना का क्रियान्वयन –

उद्देश्य –

  1. राजस्थान के निवासी परिवारों का डाटाबेस तैयार कर उन्हें श्एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान करना।
  2. लाभार्थियों को नकद लाभ बैंक खातों में तथा गैर नकद लाभ आधार प्रमाणन के उपरान्त घर के नजदीक हस्तान्तरित करवाना।
  3. राज्य के निवासियों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स ओर बीमा सुविधाएं उपलब्ध करवाना।
  4. ई-मित्र तंत्र को जनआधार प्राधिकरण के अधीन लाकर उन पर प्रभावी नियन्त्रण रखना।
  5. महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  6. राज्य में विद्यमान तकनीकी एवं इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का विस्तार करना।

21. विधवा विवाह उपहार योजना –

22. उज्ज्वला योजना –

23. मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना –

बेरोजगारी भत्ते की राशि –

(1) पुरुष लाभार्थियों के लिए – 4000 रु. प्रति माह।
(2) महिला, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन लाभार्थियों के लिए 4500 रु. प्रति माह

योग्य होने की शर्तें –

(1) लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
(2) स्नातक होना चाहिए।
(3) आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

24. स्वाधार गृह योजना –

25. मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना –

विधवा महिलाओं के लिए प्रावधान –

गाड़िया लोहार भवन निर्माण अनुदान सहायता योजना –

गाड़िया लोहार कच्चा माल क्रय अनुदान सहायता योजना –

26. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना –

27. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना –

28. इंदिरा रसोई योजना –

29. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय –

30. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना –

31. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि –

32. बजट घोषणा 2022-23 –

33. घर – घर ओषधि योजना

2nd Page of Flagship Yojana Rajasthan PDF
Flagship Yojana Rajasthan

Flagship Yojana Rajasthan PDF Download Free

SEE PDF PREVIEW ❏

REPORT THISIf the download link of Flagship Yojana Rajasthan PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT on the download page by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If Flagship Yojana Rajasthan is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Exit mobile version