Chhattisgarh (CG) Budget Highlights 2021 Hindi PDF

Chhattisgarh (CG) Budget Highlights 2021 in Hindi PDF download free from the direct link below.

Chhattisgarh (CG) Budget Highlights 2021 - Summary

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1st March 2021 को प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा. राज्य का इस बार का बजट 97,106 हजार करोड़ का रहा।

छत्तीसगढ़ बजट की मुख्य बातें

राम वन गमन पथ के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया

देव गुड़ी के संरक्षण के लिए 500000 तक का अनुदान दिया जाएगा

आदिवासी संग्रहालय की गैलरी में जनजाति संस्कृति की प्रदर्शनी की जाएगी। इसके लिए एक करोड़ का प्रावधान किया गया है

छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परिषद का निर्माण किया जाएगा

कांकेर में नवीन B.Ed कॉलेज खुलेगा

दुर्ग जिले के निकुंब के अलावा भाटागांव, महासमुंद में खोला जाएगा शासकीय विद्यालय

सड़क, पुल, पुलिया निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

पुरातत्व विभाग के पृथक संचनालय का गठन होगा

अभिलेखागार भवन का निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का प्रावधान

नवा रायपुर में बोर्डिंग स्कूल संचालित किया जाएगा

राजीव गांधी न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान

चिराग योजना के लिए 150 करोड़

कृषि पंपों के लिए 2500 करोड़

सौर सुजला योजना के लिए 530 करोड़

फसल बीमा योजना में 606 करोड़

गोठान के लिए 175 करोड़

कृषक समग्र विकास योजना में कृषि यंत्र सेवा केंद्र की स्थापना के लिए 95 करोड़

1300 हेक्टेयर में फूलों के खेती

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके CG Budget Highlights 2021  को PDF प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है। 

Also Check – CG Budget Highlights 2021 English

RELATED PDF FILES

Chhattisgarh (CG) Budget Highlights 2021 Hindi PDF Download