BPSC Exam Calendar 2024 - Summary
बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC Exam Calendar 2024 PDF में जारी कर दिया है जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस कैलंडर के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3.0) 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। वहीं इसका रिजल्ट 24 सितंबर को जारी कर दिया जायेगा।
जारी कैलेंडर के अनुसार सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर एंड इक्विवेलेंट असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 981 पदों पर भी नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। बीपीएससी को यह रिक्तियां अभी प्राप्त हुई है। लेकिन परीक्षा की संभावित तिथि बीपीएससी ने अभी तय नहीं किया है।
BPSC Exam Calendar 2024
जनवरी में आयोजित होने वाली इंटरव्यू
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 की इंटरव्यू का आयोजन 16 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. जिसका रिजल्ट 31 जनवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा की इंटरव्यू का आयोजन 16 जनवरी से 19 जनवरी तक किया जाएगा. जिसका रिजल्ट जारी करने की तारीख 31 जनवरी 2024 तय किया गया है.
फरवरी में आयोजित होने वाली इंटरव्यू
ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया जाएगा. असिस्टेंट कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर, सहायक निदेशक के कुल 12 पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 मार्च और रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जाएगा. सहायक अनु्मंडल फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की इंटरव्यू का आयोजन 15 फरवरी और रिजल्ट 29 फरवरी को जारी किया जाएगा.