बीजेपी का घोषणा पत्र 2022 – BJP Manifesto 2022 UP Election - Summary
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो (Lok Kalyan Sankalp Patra 2022 PDF) जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र लिया गया है। यूपी बीजेपी घोषणापत्र 2022 में पार्टी का मुख्य फोकस युवाओं, किसानों और महिलाओं पर होने की उम्मीद है। इससे पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसका नाम भारती विधान रखा गया। इस घोषणापत्र में युवाओं के रोजगार पर फोकस किया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में कहा गया है कि अगर पार्टी चुनी जाती है, तो पार्टी लव जिहाद के मामलों में कम से कम 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये का जुर्माना सुनिश्चित करेगी। घोषणापत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है और कहा गया है कि बीजेपी एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को मजबूत करेगी. यह रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मेधावी कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी का भी वादा करता है।
UP BJP Manifesto 2022 – बीजेपी का घोषणा पत्र 2022
बीजेपी के घोषणापत्र के बड़े ऐलान –
- सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे।
- मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर।
- लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना।
- मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे।
- प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क
- 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे
- 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क
- कानपुर में मेगा लेदर पार्क
- 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे।
- बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना
- वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा
- 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा
- पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन
- काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
- मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति
- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना।
- ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन
- सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
- दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
- महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ भीम राव अम्बेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना।
रोजगार, स्वास्थ्य पर बीजेपी की घोषणा
- हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे।
- प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
- 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
- लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
- प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र
- MBBS की सीटें दोगुना
- 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों के लिए
- किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
- 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
- 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
- गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
- निषादराज बोट सब्सिडी योजना
बीजेपी के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए
- कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
- उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
- कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
- गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
- मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
- हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
- 3 नई महिला बटालियन
- सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
- 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
- UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
- 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
- महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद
बीजेपी के घोषणापत्र में छात्रों के लिए क्या
- हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे।
- बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था. उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया. जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे।
- योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है। योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।
- घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।
BJP Sankalp Patra 2022 UP Election Video
बीजेपी का घोषणा पत्र 2022 | BJP UP Election Manifesto 2022
You can download the BJP UP Election Manifesto 2022 PDF using the link given below.